प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल (BPL) परिवारों के महिलाओं को 5 करोड़ मुफ्त
रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करना है। यह योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी। ओ सभी BPL
परिवार की महिलाएं आवेदन कर सकती है जिनके पास रसोई एलपीजी गैस नहीं है।
पहले जिनका नाम 2011 के आर्थिक जनगणना के सूचि में था वहीं इसके लिए आवेदन कर सकते थे लेकिन अब सरकार सभी के लिए लागू कर दिया है बस आवेदक महिला के पास राशन कार्ड होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज की जरूरत है-

1. राशन कार्ड
2. आधार कार्ड
3.बैंक का पासबुक का फोटो कॉपी
4.जाति प्रमाण पत्र
5.पासपोर्ट साइज फोटो
इस लिंक पे क्लिक कर के आप इसके फॉर्म के बारे में जानकारी ले सकते हैं। https://www.pmujjwalayojana.com/downloads/Ujjwala-application-form-hindi.pdf

आवेदक की आयु 1 मई 2016 को कम से कम 18 वर्ष का होनी चाहिए तथा घर में पहले से कोई LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए। BPL परिवारों के लिए प्रत्येक LPG कनेक्शन पर ₹1600 की वितीय सहायता दी जाती है। 

ध्यान रहे कुछ समय तक सरकार आपके बैंक में सब्सिडी नहीं देगी क्यों की आपके सब्सिडी से ही सरकार योजना का भरपाई करती है । कनेक्शन के समय आपको एक भी रूप नहीं देना होगा लेकिन उसके बाद आपके सब्सिडी का पैसा सरकार काट लेती है जबतक आप पूरा इस योजना का भरपाई अपने सब्सिडी द्वारा नहीं करते है । लागत पूरा  होने के बाद आपको सब्सिडी आपके बैंक खाता में जमा होने लगेगा।