The Sentences 
Letter से मिलकर word बनता है और word से मिलकर sentence बनता है और कई सारा sentence को मिलाकर एक पैराग्राफ (Paragraph) बनाया जाता है। Letter - A, B ,C .....Z
 ये सभी letters है और सभी Group of letters को Alphabet कहा जाता है । 

Alphabet एक ही होता है उसके अंदर 26 letters आते हैं particular किसी एक letter को Alphabet कहना गलत होगा । पूरे Group of letter को Alphabet कहा जाता है । (Whole group of letters is called Alphabet.) (Group of letters is called word.) (Group of sentences is called paragraph.)
The Sentences- जब मनुष्य अपनी Idea, feeling , emotion, Opinion, thought , Imaginations etc. को स्पष्ट रूप से बोलकर या लिखकर किसी ना किसी group of words के माध्यम से करता है ; और एैसे Group of Words को ही sentences कहा जाता है

 , लेकिन कुछ सर्तें(conditions) हैं। उस Group of Words को एक निश्चित क्रम ( Definite order) में होना चाहिए पूर्ण और सार्थक अर्थ (Complete and Meaningful sense ) Definite order का मतलब है कि वाक्य के अनुसार
( Sub + verb + ow.) के रूप में होने चाहिए ऐसा ना हो की sub.. कहीं और तथा verb और कहीं और इधर उधर बिखरा पड़ा हो ; ऐसी स्थिति में हम उस group of words को sentence नहीं कहेंगे 

 जैसे- The moves earth round the sun. Please me give a pen. के ऊपर दिए गए दो Group of Words Sentence नहीं कहलाएंगे क्यों की ये definite order में नहीं है। इनको इस प्रकार होना चाहिए। The earth moves round the sun. Please give me a pen.
Complete and Meaningful sense ) का मतलब है की कोई भी Group of Words Sentence तब कहलाएगा जब वह sentences अपने आप में पूरा हो यानी आधा अधूरा ना हो तथा meaningful हो जिससे ये पता चल जाए कि Sentence का कहने का मतलब क्या है अगर मतलब नहीं तो वह sentence नहीं

 जैसे- Which i did.( जो मै किया ।) Because you are here.( क्यों की आप यहां हैं ।)

 ये दोनों sentence नहीं है क्यों की ये complete sense नहीं दे रहे है क्यों की इससे ये स्पष्ट नहीं हो रहा है कि ये कहना क्या चाहते हैं ( अगर हम आपसे directly आकर बोले की which i did. तो आप समझ नहीं पाएंगे की ये मै क्यों बोला इसका मतलब क्या है। 

क्यों ये complete sense नहीं दे रहे है जब complete sense नहीं है तब ये sentence नहीं है। 

 साथ ही साथ जरा इन्हे भी देखें  - Two and two is five.
                                               I was born five hundred years ago. 

 ये दोनों वाक्य complete sense तो दे रहे है लेकिन meaningful नहीं है अर्थात इन्हे भी sentence नहीं कहा जा सकता क्यों की दो और दो मिलकर पांच नहीं होते तथा और कोई किसी से ये नहीं बोल सकता की मै पांच सौ साल पहले जन्म लिया था । कोई पांच सौ साल जीवित रह ही नहीं सकता । अतः ऐसे Group of Words को sentence नहीं कहा जा सकता।