Types of Sentences

types of sentences


हम सभी जानते है की एक से अधिक word से मिलकर एक sentence  का निर्माण होता है लेकिन हम आपसे पूछे की क्या एक ही word  का कोई sentence  हो सकता है ? अगर आपका Answer हां है तो बताइए की ऐसा कौन सा word है  जो अपने आप में एक पूर्ण( Complete ) sentence भी है ?
तो आइए जानते हैं
* Sure !
* Of course  etc.
* Yes
* No

ये सभी अपने आप में word के साथ साथ एक complete sentence भी है । अगर हम किसी से पूछे की भाई आप मेरा एक काम कर दोगे । तो अगर वह आपका काम कर देगा तो बोलेगा Yes, sure /ofcourse ( बेशक) जब वह केवल एक ही शब्द Yes, sure/ ofcourse बोलेगा तो आपके ये पूरा जानकारी मिल जाएगा की हां ये मेरा काम कर देगा उसे और details  में बताने  या कहने की जरूरत नहीं है।
यदि उसको काम नहीं करना होगा तो वह बोलेगा (No ) के जिससे ये पता चल जाएगा की ये काम नहीं करेगा। इसलिए ये सभी word के अपने आप में एक complete sentence भी है।
                           
                      Types of Sentences

Basically, there are five types of Sentences सामान्यतः sentences (वाक्य) पांच प्रकार के होते है।
1 Declaratives / Assertive Sentences
2 Interrogative Sentences
3 Imperative Sentences
4 Emphatic Sentences
5 Exclamatory Sentences


                   1. Assertive Sentences
Such sentences which expressed a fact , opinion, or an idea.( ऐसे वाक्य जो एक तथ्य, राय या एक विचार व्यक्त करते हैं। )
The Sentences which give Yes or No sense is called assertive sentences
Assertive Sentences  दो प्रकार के होते है।

(i ) Affirmative Sentences ( Yes statement)
(ii ) Negative Sentences ( No statement)


1.(i) Affirmative Sentences - The sentences which express (yes ) sense is called Affirmative Sentences( जिन वाक्यों से हां का अर्थ व्यक्त होता हैं उन्हें Affirmative Sentences कहा जाता है ) यानी वैसा sentences जिसमें not का प्रयोग नहीं किया गया हो
Ex- Raj Studies English.
Malik may be reading now.
We are cooking food.

ये सभी वाक्य Affirmative  है जो सभी yes sense  को व्यक्त करते है।

(ii ) Negative Sentences- The Sentences Which express (No )  sense is called Negative Sentences. वैसे वाक्य जिनसे ना / नहीं का अर्थ व्यक्त होता है उसे नकारात्मक ( Negative Sentences) के कहते हैं।

Ex- I can't stop laughing.
I cannot do this work.
I do not think such. etc.
Sweety is not deserve for that.

ये सभी वाक्य Negative  है जो No sense के को व्यक्त करते हैं।

2. Interrogative Sentences- The sentences where a question is asked is called Interrogative sentences.( जिन वाक्यों से कोई प्रश्न पूछा जाता है, उन्हें पूछताछसूचक / प्रस्न सूचक  वाक्य कहा जाता है।)

Ex- How is life ?
What about you ?
Are you a doctor ?
Am i tea lover ?
ये सभी sentences Interrogative है जिसमें question पूछा गया है।
Interrogative sentences  दो प्रकार के होते हैं।

(i ) Yes, No Questions
(ii ) Wh- Question


Yes,No Questions- जिसका जवाब  हां या ना में दिया जाता हैं ; इस question का सुरूवात auxiliary verb ( से शुरू होता हैं।) इसको निम्न structure के अनुसार बनाया जाता है।

Auxiliary verb + Subject + Main verb + other words ?
Ex- Are you mad ?
Did you complete your task ?
Is he going to Patna ?
Am i a thief ?


Auxiliary verb  कुल 24 होते है ।
- Is, am,are,was,were,Has,Have, Had, do, does ,did, can, could, shall, should, will, would, May, Might, Must, ought to , used to, need और dare.
वाक्य में not  का प्रयोग हमेशा Auxiliary verb  के बाद किया जाता है ।

ii ) Wh-Question - वैसे वाक्य जो wh-words से start होते है , यानी Interrogative words से सुरु होते है। तथा जिसका जवाब कुछ शब्द बोलकर दिया जाता है हां या ना में नहीं।
जैसे - What do you want ?
When are you coming here ?
How did you complete this ?
Why do you think so ?
Where are you from ?
Wh-Question के Interrogative sentences है

कुछ महत्वूर्ण Question words नीचे दिए गए है।

1. Who (  कौन , किसको )- इसका प्रयोग person के लिए किया जाता है, subject or object का पता लगाने के लिए

2.Whom ( किसको)- इसका प्रयोग person के लिए object का पता लगाने के लिए किया जाता हैं।

3.Whose ( किसका ) - इसका प्रयोग अधिकार ( possession) बताने के लिए subject or object का पता लगाने के लिए किया जाता है।

4.What ( क्या , कौन सा)- इसका प्रयोग वस्तुओं(things) के लिए subject or object का पता लगाने के लिए किया जाता है।

5. Which (  कौन सा )- इसका भी प्रयोग वस्तुओं (things) और व्यक्ति ( person) दोनों के लिए किया जाता है जब ज्यादा में से किसी खास को चुनना हो।

6. Where ‌( कहां ) - किसी स्थान के लिए।
7. When ( कब ) - समय के लिए ।
8. Why (  क्यों ) - किसी कारण के लिए।
9. How ( कैसे )

* Some formative Question Words *

1. How many(  कितना )- for number संख्या के लिए
2. How much( कितना)- for quantity  मात्रा के लिए
3. How long ( कबतक) - for duration अवधि के लिए
4. How far ( कहां तक , कितनी दूर )- for distance दूरी के लिए
5. How often ( कितनी बार )- for frequency आवृत्ति के लिए
6. How many times ( कितनी बार )- for frequency आवृत्ति के लिए
7. At what time ( किस समय )- for exact time निश्चित समय के लिए
8. At what place (किस जगह)- for exact place निश्चित जगह के लिए
9. What kind of/what type of/ what short of ( किस प्रकार का, किस तरह का )- for variety ( किस्म के लिए)

3. Imperative Sentences( आज्ञासुचक वाक्य)-
The Sentences which express some order, command, request , advice, prohibition, prayer  etc. Is called imperative sentences.( वैसा वाक्य जिससे आज्ञा , आदेश, आग्रह, प्राथना और निषेध का बोध हो उसे imperative sentences कहते हैं। )
जब हम किसी को आज्ञा सलाह या आदेश देते है तब हम imperative sentences का use करते है।
जैसे -
Come on time.      ( order)
Please give me a piece of bread. ( Request)
Help the helpless. ( Advice )
Don't smoke here.  ( Prohibition )
Never tell a lie. ( Advice )

ऊपर दिए गए सभी imperative sentences है।
Imperative Sentences में subject " You " understood रहता है यानी छुपा रहता है।
जैसे - Come one time = You come on time
Please give me a piece of bread = You give me a piece of .
Help the helpless = You help the helpless.
Don't smoke here = You don't smoke here.
Never tell a lie = You Never tell a lie.


कभी कभी imperative sentences एक ही शब्द का रहता है । जैसे - Hurry ! Run ! Catch ! Come ! Go !
ऐसे स्थिति में ये strong order , command और request को व्यक्त करते है।

4. Optative Sentences ( The sentences which express a wish , prayer , desire, curse to someone , is called imperative sentences. ( जब हम किसी व्यक्ति के प्रति इच्छा , भाव, अभिशाप , बददुआ , इत्यादि को ब्यक्त करते है , उसे optative Sentences कहते  है।

Note:- (1)सामान्यतः Optative sentences जो है may से start होते है और इसके अंत में exclamation mark (!) होता है।

May you live long  !
May god bless you !
May god save the nation !

अगर कभी may के का प्रयोग नहीं हुआ रहता है वहा May understood होता है।

5.  Exclamatory Sentences :- When we need to express some strong and sudden feeling of surprise, sorrow, joy , anger , regret , disrespect, hate etc. on there we use an Exclamatory Sentences. ( जब हमें दुःख, आश्चर्य , हर्ष , क्रोध , पश्चाताप, अचानक उत्पन्न हुई भाव को ब्यक्त करने के लिए Exclamatory Sentences के का प्रयोग करते है।
Note:-  सामान्यतः Exclamatory Sentences  ' What '  या ' How'  से सुरू होते है। लेकिन ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है। बस जोभी word के बोला जाए उसका tone Exclamation होने चाहिए ।